Diwali Offer Hero Vida V1 Pro Discount: हीरो मोटोकॉर्प इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के हीरो विदा V1 प्रो पर धमाकेदार डिस्काउंट डील के साथ पेशकस कर रही है। इस धमाकेदार डिस्काउंट के साथ हीरो विदा V1 प्रो में आपको 31,500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह छूट Amazon वेबसाईट के द्वारा खरीदारी करने पर प्राप्त की जा रही है।
Diwali Offer Hero Vida V1 Pro Discount
हीरो मोटोकॉर्प इस दिवाली अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक से बेहतर एक ऑफर लेकर आ रही है। जिसमें हीरो विदा V1 प्रो पर सबसे अधिक डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इस दीपावली हीरो विदा V1 प्रो पर Amazon के द्वारा खरीदारी करने पर 31,500 रुपए तक की डिस्काउंट मिल रही है। इसके अलावा अगर आप दिल्ली निवासी है तो इसके लिए 19,800 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी के तोर पर दिल्ली सरकार की ओर से छूटदी जा रही है। आईए जानते हैं। हीरो विदा V1 प्रो की विशेषताएं फीचर्स और अन्य डिटेल।
Hero Vida V1 Pro Specifications
हीरो विदा V1 प्रो भारत में केवल एक वेरिएंट और पांच रंग विकल्प में उपलब्ध है। हीरो विदा V1 प्रो में आपको 3900 वॉट पावरफुल मोटर मिलता है। इसका कुल वजन 125 किलोग्राम की है हीरो विदा V1 प्रो के साथ आप 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकते हैं।और इसके साथ आपको 165 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है।
Hero Vida V1 Pro Design
हीरो विदा V1 प्रो के स्टाइल संकेत में एप्रन माउंटेन एलईडी हेडलाइट, ऊपर एक छोटे स्मोक्ड वाइज़र और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और मजबूत दिखने वाले ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ इसे आकर्षक बनाया गया है।
Specifications | Hero Vida V1 Pro |
---|---|
Motor Power | 3900 watts |
Weight | 125 kilograms |
Top Speed | 80 km/h |
Range | 165 km |
Powertrain | 3.94 kW Lithium-ion battery |
Charging Time | 8 hours for a full charge |
Suspension | Telescopic Front Forks, Single Rear Shock |
Brakes | Front: Single Disc Brake with CBS, Rear: Drum Brake with CBS |
Hero Vida V1 Pro Powertrain
हीरो विदा V1 प्रो पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 3.94 किलोवाट लिथियम आयन बैट्री संचालित की जाती है। जिसके साथ आपको 165 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलता है। हीरो विदा V1 प्रो 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। हीरो विदा V1 प्रो को एक बार फुल चार्ज करने में कुल 8 घंटे का समय लगता है।
Hero Vida V1 Pro Features
हीरो विदा V1 प्रो के फीचर्स सूची में आपको एलईडी हेडलाइट, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, राइडिंग मोड (स्पोर्ट, राइड, इको और कस्टम) मिलता है। इसके अलावा इसकी सुरक्षा सुविधा में क्रूज कंट्रोल,क्रूज़ कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल की गई है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, ओटीए,, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम,, कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी, रिवर्स मूड औरएक एसओएस स्विच मिलता है।
Hero Vida V1 Pro Suspension and brakes
हीरो विदा V1 प्रो को नियंत्रित करने के लिए इसके सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर सिंगल रियर शॉक का इस्तेमाल किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए सीबीएसई तकनीकी के साथ आगे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में आपको 26 लीटर तक का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है।
Hero Vida V1 Pro Rival
हीरो विदा V1 प्रो का मुकाबला भारतीय बाजार में Ather 450X Gen 3, Revolt RV 400, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 से होता है।