Dhruv Rathee Biography in Hindi : ध्रुव राठी का जीवन परिचय

Admin
12 Min Read

Dhruv Rathee Biography in Hindi,Jivani,Education,Career,Wife,Girlfriend,Wiki,Age,Income,Networth,Biography

Dhruv Rathee Biography in Hindi – आज के समय में हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया का क्रेज जनता के बीच कितना अधिक बढ़ गया है।और साथ ही बात की जाए यूट्यूब की तो यह भी आमजन के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो चुका है। लोगों को कुछ भी देखना हो कुछ भी जानना हो तो जल्द से जल्द यूट्यूब पर जाते हैं।वह सर्च करते हैं और अपने काम की चीज देखते हैं। यूट्यूब पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कॉमेडी वीडियो देखना बहुत अच्छा लगता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फैक्ट्स या राजनीति के बारे में देखना अच्छा लगता है।

इन वीडियो को बनाने वाले लोगों को बहुत रिसर्च और मेहनत करनी पड़ती है। तब जाकर एक अच्छी वीडियो बन पाती है। तो आज हमें ऐसे ही शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जो भारत के फेमस युटयुबर हैं। जिनका नाम है ध्रुव राठी। अपने इस आर्टिकल में हम आपको ध्रुव राठी के जीवन के बारे में उनके जन्म के बारे में परिवार ,करियर, शिक्षा, गर्लफ्रेंड आदि सब के बारे में बताएंगे।

ध्रुव राठी सिर्फ ऐसे ही वीडियो नहीं डाल देते वह वीडियो बनाने से पहले काफी ज्यादा रिसर्च करते हैं। उसके बाद ही यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हैं। उनकी वीडियो लोगों को अच्छी लगती है, पसंद आती हैं।आपको बताते चलें कि ध्रुव राठी एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक न्यूज़ कंपनी के लिए आर्टिकल लिखने का काम करते हैं, उनके लिए कंटेंट लिखते हैं। उनकी यूट्यूब चैनल का नाम ध्रुव राठी है। वह इसमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, और देश के कई में मुद्दों पर कई गहराई से रिसर्च करके अपने वीडियो बनाते हैं और यूट्यूब पर डालते हैं।

Dhruv Rathee Full Biography, Biodata , Income , Net Worth , Profile ,Dhruv Rathee Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name ) ध्रुव राठी (Dhruv Rathee )
उपनाम (Nickname ) ध्रुव
माता का नाम (Mother Name ) ज्ञात नहीं
पिता का नाम (Father Name ) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession ) Youtuber
जन्म ( Birth ) 8 अक्टूबर 1994
जन्म स्थान (Birthplace ) हरियाणा , भारत
धर्म (Religion ) हिन्दू
शिक्षा (Education /Qualification ) Mechanical Engineering & Renewable Energy
शादी विवाहित
पत्नी (Wife ) जूली
ऊँचाई 185 CM / 6.1 Feet
Net Worth 6 Million Doller ( 50 Crore Rupees)
Youtube Channel Dhruv Rathee
Instagram @dhruvrathee
Facebook Dhruv Rathee
Twitter @dhruv_rathee

ध्रुव राठी जन्म और शिक्षा (Dhruv Rathee Birth & Education)

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा में हुआ था। इन्होंने अपना पूरा बचपन हरियाणा में ही पढ़ाई के साथ बिताया।और इन्होंने CBSE स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करी।

राठी ने जर्मनी की कार्लज़ूए इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। तथा बाद में उसी संस्थान से नवीनीकरण ऊर्जा में मास्टर की डिग्री प्राप्त करी है। ध्रुव ने अपनी पढाई पर अच्छा ध्यान दिया है।

ध्रुव राठी का परिवार और पत्नी / गर्लफ्रेंड (Dhruv Rathee Family & Wife / Girlfriend )

ध्रुव राठी एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए है। इनके पिता जी एक सामाजिक कार्यकर्त्ता है और इनकी माताजी समाज सेविका है। इनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध है नहीं।
ये जब जर्मनी में पढ़ाई कर रहे थे , तब वहा इनकी मुलाकात जूली से हुई। इनके बीच दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गयी। बहुत समय साथ में बिठाने के बाद दोनों ने नवंबर 2021 में वियना में शादी कर ली। ध्रुव राठी ने मई 2022 को जूली से दोबारा शादी की। इस बार शादी भारतीय रीति – रिवाज की हुई।

ध्रुव राठी का करियर ( Dhruv Rathee Career )Dhruv Rathee Biography in Hindi

ध्रुव राठी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा से पूरी की ओर उसके बाद जर्मनी जाकर आगे की पढ़ाई कंप्लीट की। उसके बाद ध्रुव राठी इंडिया वापस आ गए और उन्होंने भारत आने के बाद 8 जनवरी 2013 को अपने ही नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। जिसमें शुरुआत में तो इन्होंने ट्रैवलिंग से संबंधित वीडियो डालना शुरू किया। जिसमें ट्रैवलिंग से संबंधित जानकारी देते थे।

लेकिन उसके बाद 2014 में मौजूदा बीजेपी सरकार में नरेंद्र मोदी पर BJP Exposed Bihind The Bullshit टाइटल नाम से वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जो कि बहुत ज्यादा वायरल हो गया। इसी कारण उनकी और भी वीडियो काफी ज्यादा चलने लगी। कई लोगों ने विरोध भी किया परंतु वो सरकार की नीतियों को एक्सपोज़ करते रहे।

राठी को बचपन से ही फोटोग्राफी वीडियोग्राफी और फिल्म देखना जैसे काम पसंद थे। और इन्हीं कारणों से ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने का भी विचार किया। और वीडियो बनाकर आज इतने पॉपुलर हो गए हैं।

ध्रुव राठी से जुड़े विवाद ?

इसके बाद ध्रुव राठी ने अलग-अलग विषयों पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वह अपनी वीडियो के लिए पहले गहन रिसर्च और अध्ययन करते थे। फिर वीडियो किसी टॉपिक पर बनाते थे। तब इनकी वीडियो काफी ज्यादा चलने लगी और लोगों को इनकी वीडियो पसंद आने लगी थी।लोग उनकी वीडियो को देखते और काफी पसंद करते थे। ध्रुव राठी ने 2016 में उरी अटैक, इंडियन लाइन ऑफ कंट्रोल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे विषयों पर गहन रिसर्च के बाद वीडियो बनाएं।” ध्रुव राठी शो “ नाम से ध्रुव राठी ने एक सीरीज भी शुरू की। वर्ष 2017 में न्यूज़ प्रिंट डिजिटल न्यूज़पेपर में आर्टिकल लिखना प्रारंभ किया।

कई बार ध्रुव राठी को सरकार की नीतियों की विरोधी विचारधारा होने के कारण और किसी विशेष दल के प्रति पक्षपात के आरोप में कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।
9 मई 2018 को बीजेपी के आरएसएस स्वयंसेवक विकास पांडे ने उनके खिलाफ f.i.r. भी करवाई थी। क्योंकि उनका आरोप था कि ध्रुव राठी आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से अफवाह फैलाने का काम करते हैं।

राठी समय समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल होते रहते हैं।  यही कारण है कि इन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलती रहती है। ध्रुव ने बीजेपी की कई नीतियों और इनके द्वारा लिए गए फैसलों पर वीडियो बनाए हैं। जिस कारण कई लोगों को लगता है कि मोदी विरोधी है। इन्हें अरविंद केजरीवाल के पक्ष लेने के कारण आम आदमी पार्टी का पक्षधर भी बताया जाता है। 

ध्रुव राठी की नेटवर्थ (Dhruv Rathee Net Worth )?

अगर हम ध्रुव राथी के नेटवर्थ की बात करें तो यह एक को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। तो यह सोशल मीडिया से महीने के लाखों रुपए कमाते हैं। इनकी इनकम का मेन सोर्स यूट्यूब है। यूट्यूब से लाखों की एर्निंग करते हैं।

यूट्यूब पर इनके वीडियो काफी ज्यादा वायरल होते हैं और इनके वीडियो वायरल होने के कारण इनको यूट्यूब से अच्छी इनकम मिलती है। साथ में किसी और के साथ collab भी कर लेते हैं जिससे भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है। टोटल नेटवर्थ की बात करें तो 50 करोड़ के आसपास इनकी कुल संपत्ति है। जो कि कुछ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन इनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ है।

इन सब के अलावा ये स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी कमाई करते है। इनकी महीने की कमाई 15 लाख रुपए के आस पास है।

ध्रुव राठी के सोशल मीडिया एकाउंट्स ( Dhruv Rathee Social Media Accounts )?

इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट की बात करें तो यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इनका मेन जैसे हम सब जानते हैं यूट्यूब है जहां से यह इनकम करते हैं उस पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स है। इनके यूट्यूब पर 10.6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है और यह उनका महत्वपूर्ण इनकम सोर्स भी है।

इंस्टाग्राम पर इनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है। इस प्लेटफार्म पर इनके 15 लाख फॉलोवर्स है। जहां यह अपने वीडियो से  रिलेटेड रील्स डालते हैं और अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं।
फेसबुक की बात करें तो फेसबुक पर भी इनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और वहां भी यह अपने वीडियो की क्लिप्स डालते रहते हैं और अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं।

ट्विटर की बात करें तो ट्विटर पर भी इनके 15 लाख फॉलोवर्स है और ट्विटर पर यह रोजमर्रा के मुद्दों के ऊपर ट्वीट करते रहते हैं। और इनके ट्वीट भी काफी वायरल होते हैं। कभी-कभी इन के ट्वीट किसी खास नियम के अगेंस्ट होते हैं पार्टी के अगेंस्ट होते हैं या किसी पार्टी के पक्ष में होते हैं। इन्हीं वजह से यह हर प्लेटफार्म पर पॉपुलर है।
इनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक हमने आपको इस आर्टिकल के शुरुआत में दिए हैं वहां पर आप क्लिक करके इनके सारे सोशल मीडिया अकाउंट चेक कर सकते हैं।

ध्रुव राठी के फेवरेट ?

एक्टर आमिर खान , अक्षय कुमार , वरुण धवन , टॉम क्रूज़
मूवीज Interstellar (2014 ) , The Martian (2015 ) , Secret Life Of Walter Mitty (2013 )
जर्नलिस्ट रवीश कुमार
न्यूज़ चैनल NDTV News
न्यूज़ पेपर हिंदुस्तान टाइम्स , इंडियन एक्सप्रेस , द हिन्दू
हॉबी फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी , मूवीज देखना , स्विमिंग , रीडिंग बुक्स , मार्शल आर्ट्स

Dhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in HindiDhruv Rathee Biography in Hindi

ऊपर दी गई(Dhruv Rathee Biography in Hindi) जानकारी केवल सूचना देने के उद्देश्य के लिए है। हमारी वेबसाइट पर जानकारी आपके साथ साझा की जाती है ताकि आप उस चीज को समझ सके और जान सके जिसके बारे में आप अपने दिमाग में विचार लाते हैं। हम हमारी साइट पर जानकारी की सटीकता ,वैधता ,पर्याप्तता ,विश्वसनीयता के साथ आपको जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत आभार !

Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *