Nayanthara Biography in Hindi | नयनतारा का जीवन परिचय

Admin
10 Min Read
Nayanthara Biography in Hindi

Nayanthara Biography in Hindi,Nayanthara ,Birth ,Family,Education,Net Worth

नयनतारा एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता है। जो मुख्य रूप से तमिल,तेलुगू और मलयालम सिनेमा में कार्य करती हैं। उन्हें अब तक के अपने करियर में 75 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय का कार्य किया है।जिससे उन्हें अपनी बेहतरीन अदाकारी के द्वारा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

हाल ही में इन्होने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जवान में काम किया है। जो 07 सितम्बर 2023 को रिलीज़ होगी।

आज के इस लेख नयनतारा का जीवन परिचय(Nayanthara Biography In Hindi)  में हम उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानेंगे…

नयनतारा का जीवन परिचय (Nayanthara Biography in Hindi)

नाम(Name) नयनतारा
असली नाम(Real Name) डायना मरियम कुरियन
जन्म (Date of birth) 18 नवंबर 1984
जन्म स्थान(Birth place) तिरुवल्ला ,केरल( भारत )
उम्र(Age ) 37 वर्ष साल (2023)
धर्म(Religion) ईसाई
राशि (Zodiac sign) वृश्चिक
नागरिकता (Nationality) भारतीय
गृह नगर(Home town) तिरुवल्ला ,केरल( भारत )
शिक्षा(Education) स्नातक
स्कूल (School) बालिकामाडोम गर्ल्स हाई स्कूल,तिरुवल्ला
कॉलेज (College) मार्थोमा कॉलेज,तिरुवल्ला
पेशा(Profession) अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, मॉडल
डेब्यू ( Debut)फिल्म मनसिनक्करे(2003)
निर्माता कंकड़ (2021)
Hobbies पढ़ना ,संगीत सुनना और कार चलना
वैवाहिक स्थिति (Marital status) विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth) $ 25 मिलियन

 

नयनतारा कौन हैं ? (Who is Nayanthara)

ये एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और फिल्म निर्माता है। जो मुख्य रूप से तेलुगु , तमिल और मलयालम सिनेमा में कार्य करती है। वह साउथ इंडियन सिनेमा की हाईएस्ट पैड एक्टर है। उन्हें अभी तक 75 से भी अधिक फिल्मों में कार्य किया है।

नयनतारा का जन्म एवं शुरुआती जीवन

इन  का जन्म रविवार के दिन 18 नवंबर 1984 को तिरुवल्ला,केरला भारत में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘कुरियन कोडियाट्टू’ है। जो कि भारतीय वायु सेना के एक सेनानिर्वत अधिकारी हैं। उनकी माता का नाम ‘ओमना कुरियन’ है। एवं उनके एक बड़े भाई है। उनका नाम ‘लेनू कुरियन’ है। जो दुबई संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं।

नयनतारा की शिक्षा (Nayanthara Education)

हम जानते कि उनके पिता भारतीय वायुसेवा के अधिकारी थे। इसलिए उनका निरंतर ट्रांसफर होता रहता था।इस कारण नयनतारा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कई शहरों जैसी जामनगर, गुजरात, दिल्ली से हासिल कि है।
इसके बाद उन्होंने केरला के तिरुवल्ला शहर के बालिकामाडोम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में अपनी शुरुआती शिक्षा का अध्ययन किया और इसके पश्चात ‘मार्थोमा कॉलेज तिरुवल्ला’ से अंग्रेजी साहित्य में अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

नयनतारा का परिवार (Nayanthara Family)

पिता का नाम कुरियन कोडियाट्टू
माता का नाम ओमना कुरियन
भाई का नाम लेनू कुरियन
पति का नाम विग्नेश सिवन
बच्चों का नाम उइर और उल्गम

 

नयनतारा की शादी(Nayantara Marriage )

अपने पिछले बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद नयनतारा में वर्ष 2015 में निर्देशक विग्रेश शिवन को डेट करना शुरू किया और वर्ष 2021 में उन्होंने सगाई कर ली। इसके पश्चात नयनतारा ने वर्ष 2016 मैं सिंगापुर में एक पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म निर्देशक विग्रेश शिवन के साथ अपने संबंधों की पुष्टि की थी।

नयनतारा और विग्रेश दोनों ‘नामुना रावड़ी धन’ के सेट पर मिले थे। और एक दूसरे के दोस्त बन गए थे‌। इसके बाद नयनतारा और विग्रह शिवम ने 9 जून 2022 को धूमधाम से शादी कर ली।

नयनतारा का करियर

नयनतारा में अपने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। और वह बेहतर खूबसूरत थी। जिसके कारण एक मॉडलिंग शो के दौरान फिल्म निर्माता सत्यम अंतिकरण की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने 2003 में इन्हें फिल्म ‘मन्नासीनाकरे’ करें मैं एक छोटे से रोल के लिए साइन किया ‌।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए पहले तो नयनतारा ने मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने यह फिल्म की । और यह फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्म साबित हुई उसके बाद नयनतारा का करियर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी आगे जाने लगा और अनेक कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे।

नयनतारा में तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में एक साथ काम करना शुरू किया और इन्हें एक तमिल फिल्म के लिए लीड एक्टर का किरदार मिला और यह तमिल फिल्मों में एक सनसनी के रूप में उभरी।

फिल्म ‘गजनी’ में इनके द्वारा निभाए गए किरदार को काफी याद किया जाता है। क्योंकि इस फिल्म में यह सेकंड एक्ट्रेस के रूप में चुनी गई थी। लेकिन इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्टर को भी अपने अभिनय से टक्कर दी थी।
इसके बाद नयनतारा को कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने के लिए ऑफर आने लगे और उन्हेंने इसके लिए कभी मन नहीं किया वह साउथ फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने के लिए भी काफी फेमस है।

इसके बाद किसी व्यक्तिगत कारणों से नाम तारों ने वर्ष 2011 में फिल्मों को अलविदा कह दिया लेकिन वह 2012 में कम बैक करते हुए फिल्म ‘कृष्णम वंदे जगत गुरु’ में काम किया उनके द्वारा कमबैक की गई पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई।

नयनतारा ने कई फिल्मों में डबिंग के लिए भी कार्य किया है। इसके लिए उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का डबिंग स्टार भी कहा जाता है।

नयनतारा की पसंदीदा वस्तुएं(Nayantara Favourite Things)

पसंदीदा स्थान (Destination) कनाडा
पसंदीदा भोजन (Food) नार्थ इंडियन
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress) सिमरन
पसंदीदा अभिनेता (Actor) रजनीकांत और विजय
पसंदीदा फिल्म (Movies) पोकिरी ,बिल्ला, यरादी नी मोहिनी

 

नयनतारा से जुड़े कुछ विवाद(Nayantara Controversy)

नयनतारा अपने पहले प्रेमी सिम्बू के साथ उनकी चुंबन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाने के कारण काफी सुर्खियों में आ गई थी। जिसके कारण उनके पेशेवर और सामाजिक छवि भी प्रभावित हुई थी।

वर्ष 2016 में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें एक काथिक ड्रग अपराध के लिए हिरासत में लिया गया था। जब वह विक्रम के साथ ‘ईरु मुगान’ की शूटिंग के बाद वापस भारत लौट रही थी।

वर्ष 2011 में ये एक विवाहित व्यक्ति प्रसिद्ध डांसर प्रभु देवा के साथ रिश्ते में थी‌ जिनकी पूर्व पत्नी ने उन पर अपने पति को चुराने का आरोप लगाया था। वर्ष 2015 में वह फिल्म ‘नानुम रावड़ी धान’ की वायरल क्लिप के लिए विवादों में आ गई थी। इसके बाद एक राजनीतिक दल ने उनका विरोध किया था‌।

नयनतारा की उपलब्धियां /पुरस्कार

  • साल 2011 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में दक्षिण फिल्म फेयर पुरस्कार मिला है।
  • वर्ष 2013 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में तमिल नाडु राज्य फिल्म पुरस्कार मिला है।
  • वर्ष 2013 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में दक्षिण फिल्म फेयर पुरस्कार (तमिल) मिला है।
  • वर्ष 2015 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2015, 2016 और 2017 में उन्हें लगातार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में दक्षिण फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

नयनतारा की कुल संपत्ति(Nayantara Net Worth)

सोशल मीडिया के अनुसार नयनतारा की कुल संपत्ति 25 मिलियन बताई जाती है। जो कि भारतीय रूपों में लगभग 200 करोड रुपए होती है।

कुल संपत्ति(Total Networth ) 25 मिलियन +
कुल संपत्ति भारतीय रूपों में(Net Worth In Indian Rupees) ₹200 करोड़ +
वार्षिक आय (Annual Income) $2 मिलियन+
मासिक आय (Monthly Income) $1.5 लाख+

 

नयनतारा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • नयनतारा का जन्म एक परंपरानिष्ठ मलयाली सीरियन ईसाई परिवार में हुआ था।
  • उन्होंने वर्ष 2011 में चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में अपना धर्म हिंदू में परिवर्तित कर लिया था।
  • उनके पिता भारतीय वायु सेवा में थे इसी वजह से विभिन्न जगहों पर पली-बड़ी है।
  • वर्ष 2003 में वह केरल के सर्वश्रेष्ठ मॉडल में रनरअप थी।
  • प्रभु देवा के साथ उनके संबंध के दौरान उन्होंने अपनी कलाई पर प्रभु देवा के नाम का टैटू बनवाया था।
  • उन्होंने फिल्म ‘श्री राम राज्यम’ में देवी सीता की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर और नंदी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2005 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ इतनी सुपरहिट रही कि यह फिल्म दक्षिण भारत के शांति थियेटर में 800 दिनों तक चलती रही।

FAQ:

नयनतारा का पति कौन है?
विग्नेश शिवन।

नयनतारा का असली नाम क्या है?
नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है।

नयनतारा कौन है?
नयनतारा एक भारतीय अभिनेत्री मॉडल और फिल्म निर्माता है जो मुख्य रूप से तेलुगु तमिल और मलयालम सिनेमा में कार्य करती है।

नयनतारा की उम्र कितनी है।
37 वर्ष (साल2023 के अनुसार)

“Nayanthara Biography in Hindi ” लेख आपको केसा लगा आप हमे निचे टिप्पणी करके बता सकते हो।

इनके बारे में भी जाने 

Elvish Yadav Biography in Hindi – बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता

Dr Vivek Bindra Biography In Hindi

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *