IND vs SL Pitch Report Hindi (Asia cup 2023 Final Match )

Admin
6 Min Read
IND vs SL Pitch Report Hindi

IND vs SL pitch Report Hindi (Asia cup 2023 Final match ) : एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा । भारत और श्रीलंका के फाइनल में पहुंचते ही एक और महासंग्राम देखने को मिलेगा । ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में IND vs SL Final match pitch Report in Hindi कैसी होने वाली चाहिए जानते हैं।

एशिया कप के फाइनल मैच का मुकाबला 17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच होगा। यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भारतीय समयअनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम की पिच IND vs SL 17 September 2023 pitch Report के दौरान पिच कैसी होगी, चलिए जानते हैं।

India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Match Details

एशिया कप 2023 का 16 वा संस्करण का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो शहर में खेला जाएगा । फाइनल मैच का सबको इंतजार था। अब सभी क्रिकेट प्रेमी का इंतजार ख़त्म होने वाला है। भारत और श्रीलंका का याह फाइनल मैच 17 सितंबर 2023 (रविवार ) को खेला जा रहा है। भारत टॉस जीत कर गेंदबाजी करना चाहेगा। क्योंकि 17 सितंबर 2023 को पिच गेंदबाजों के लिए बनाई गई है। इसमें हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलेगा।

Match India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023
Date & Time Sunday 17 September & 3 PM
Venue R. Premadasa Stadium, Colombo
Live Broadcast & Streaming Star sports, DD Sports & Hotstar

 

IND Vs SL Pitch Report in Hindi | R.Premadasa Stadium Colombo Pitch Report

Asia Cup 2023 का अंतिम मैच यानी फाइनल मैच 17 सितंबर को R. Premadasa Stadium Colombo में खेला जाना है अगर आप dream 11 या किसी अन्य फेंटेसी एप में टीम बनना चाहते हैं तो IND Vs SL Final Match pitch Report in Hindi जरूर चेक करें ।

इस एशिया कप के फाइनल मैच में पिच और मौसम का क्या रिपोर्ट रहेगा आईए जानते हैं। एशिया कप में जितने भी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले गए अभी तक सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

IND vs SL Final Pitch Report Hindi: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच अभी तक तो बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित हुई है। वही पिछले मैच में गेंदबाजों ने अपना जौहर दिखाया । ऐसे में पिच रिपोर्ट का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है।

Total ODI Matches Played 158 Matches
Matches Won by Batting First 87 Matches
Won by Batting Second 61 Matches
AVG. Score in 1st Bat 232 Score
AVG. Score in 2nd Bat 191 Score
Highest Total Score 375 / 5 (50 Over ) by IND Vs SL
Lowest Total Score 78 / 10 (33.1Over) by SLW vs ENGW

R. Premadasa Stadium Colombo Pitch ( Final Match) Batting or Bowling Record Hindi

Asia Cup 2023 Final Match IND Vs SL Pitch Report Hindi- आर प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका के कोलंबो शहर में स्थित है। भारत और श्रीलंका एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर 2023 (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छी है। और प्रेमदास स्टेडियम में जो टीम पहले बैटिंग करती है। उस टीम की जीतने की संभावना बढ़ जाती है।

इस स्टेडियम में एशिया कप के लीग मैच और सुपर 4 के 4 मैच खेले गए हैं।  और अभी तक पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम में 88 मैच जीते हैं ।

वनडे में स्टेडियम में पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर क्रमशः 232 और 191 है।

भारत और श्रीलंका की एशिया कप 2023 संभावित प्लेइंग 11 टीम

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान ), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 :पाथुम निःसंका ,दिमुथ करुणारत्ने ,कुशल मेंडिस (विकेटकीपर),सदीरा समरविक्रमा,चरिथ असलंका ,धन्जय डिसिल्वा ,दासुन शनाका(कप्तान ),दुनिथ वेल्लालागे ,महीश तीक्षणा ,कासुन रजिथा ,मथीशा पथिराना।

आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो वेदर रिपोर्ट्स ( 17 सितंबर 2023) जाने मौसम का हाल

R. Premadasa Stadium Colombo Weather Forecast for September 17 2023- अब कोलंबो में मौसम की बात करें तो तेज गरज के साथ बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है। IND Vs SL Asia Cup 2023 Final Match weather report Hindi आप नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं।

बारिश की संभावना 80 प्रतिशत
अधिकतम तापमान 30 डिग्री
न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
ह्यूमिडिटी 78 प्रतिशत
हवा की गति 18 कि मी/ घंटा

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *