बारकोड क्या होता है ? Barcode Kya Hota Hai ?

Admin
6 Min Read

Barcode Kya Hota Hai ?-आप कहीं शॉपिंग करने जाते हैं। या ऐसे स्थान पर जाते हैं। जहां पर आपको पैकिंग में सामान मिलता है। क्या आपने कभी देखा है कि  आपको जो भी पैकिंग दिया जाता है,उस पर काले रंग की पतली और मोटी खड़ी लाइन लगी होती है। वह होती क्या है? आपके मन में यह सवाल भी जरूर आया होगा कि, यह लाइन होती क्या है? उस लाइन में सब कुछ जानकारी छुपी होती है। आपको इस लेख में बारकोड के बारे में बताया जा रहा है। अतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके ।

बारकोड क्या होता है ?(Barcode Kya Hota Hai )

बारकोड की परिभाषा की अगर बात करें तो आपको इसके बारे में हम कह सकते हैं कि बारकोड एक मशीन में पढ़ने वाला कोड होता है। जो पूरी तरह से एक कोड में परिवर्तित होता है यह बारकोड लाइन, नंबर इत्यादि के फॉर्मेट में होता है। बारकोड में चलने वाली लाइन एक प्रकार से parallel की तरह होती है। जो किसी भी प्रिंट प्रोडक्ट के साथ लगी रहती है।

बारकोड के बारे में अगर यह कहा जाए कि यह व्यवसाय के लिए काफी फायदेमंद होती है। तो इसमें कुछ गलत बात नहीं होगी इस बारकोड की सहायता से किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। एक बारकोड में प्रोडक्ट की दर के साथ उस प्रोटेक्ट की अन्य जानकारी छुपी होती है।

जिस बारकोड को देखकर हम इतने परेशान होते हैं। यह सोचकर कि आखिर यह कोड होता क्या है। कंप्यूटर इस कोड को काफी आसानी से पढ़ सकता है। इस बारकोड के उपयोग से एक प्रोडक्ट की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए काफी आसानी होती है।

यह भी पढ़ें – Satvik Bhojan के अचूक फायदे और गुण

बार कोड का इतिहास

यह तक आपने समझ लिया होगा कि बारकोड होता क्या है। तो अब आगे हम देखते हैं कि इस बारकोड  का इतिहास क्या है। बारकोड का इतिहास इतना भी पुराना नहीं है। आज से तकरीबन 70 साल पहले इस कोड का विकास हो चुका था। इस तरह से तकनीक बढ़ रही है। इस कोड का पहली बार इस्तेमाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना था। इस बारकोड का इस्तेमाल आज से पहले 1949 में एक समुद्री किनारे के तट पर हुआ था। ऐसे कोड Jodeph Woodland ने पहली बार बनाया था। जो स्वयं एक Mechanical Engineer थे। और वह Drexel University में पढ़ाई करते थे।

बारकोड बनाने का तरीका

अगर आप भी अपने व्यवसाय के लिए बारकोड बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आप इन आसान सिस्टम को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपने व्यवसाय की या किसी प्रोडक्ट बार कोड जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर आना होगा। इस वेबसाइट से आप आसानी से बारकोड को जनरेट कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऑनलाइन बार कोड जनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा। इस प्रक्रिया के जरिए आप आसानी से अपने बारकोड जनरेट और डाउनलोड कर पाएंगे।
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहां पर आपको कई तरह के बारकोड जनरेट करने के ऑप्शन मिलेंगे। जिससे आप Linear Codes, postal Codes, 2D Codes, Banking and payment Codes इत्यादि प्रकार के बारकोड आसानी से जनरेट कर पाएंगे।
  • इतना करने के बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।जिसे आपको भरना होगा और उसके बाद जनरेट Barcode करना होगा। इतनी सी आसान प्रक्रिया के बाद आपके लिए एक बार कोड जनरेट हो जाएगा।

बारकोड कितने प्रकार के होते हैं ?

वैसे तो बार कोड के कई प्रकार होते हैं। परंतु इसमें मुख्यतः बारकोड दो प्रकार के होते हैं। जिसमें 2D और 3D प्रकार के होते हैं। बारकोड को स्कैन करने के लिए एक विशेष प्रकार की मशीन की आवश्यकता होती है। जिसे बारकोड रीडर कहते हैं।

बारकोड कैसे काम करता है?

ये निम्न तरीकों से काम करता है। जिससे आप आगे समझ सकते हैं।

  • बारकोड एक बार कोड रीडर की मशीन में काम करता है।
  • अगर आप किसी प्रोडक्ट के साथ कोई कोड लगाना चाहते हैं। तो आप इस Barcode को जनरेट कर उसका प्रिंट कर सकते हैं। इस कोड को चेक करने के लिए एक विशेष प्रकार की मशीन का उपयोग किया जाता है ।
  • बारकोड को फिंगर मशीन से भी स्कैन किया जा सकता है। बस उसके लिए कंप्यूटर में एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।

बारकोड का उपयोग

बारकोड का इस्तेमाल हमेशा एक विशेष कार्य के लिए किया जाता है। जैसे –

  • ग्राहक की जानकारी को पढ़ने व उनके लिए एक सीक्रेट कोड में लोड करने के लिए काम में ली जाती है।
  • इस कोड को किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यहां तक कि हमारे हाथ में जो नोट होता है। उसे पर भी बार कोड लगा होता है।
  • आजकल तो हर चीज में जैसे टिकट बुकिंग, कर बुकिंग इत्यादि में बारकोड का इस्तेमाल भरपूर किया जाता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *