Face Pack for Glowing Skin : सुन्दर चमकदार स्किन के लिए आजमाइए ये घरेलु फेस पैक

Admin
7 Min Read
Face Pack for Glowing Skin

Face Pack for Glowing Skin– बेदाग और चमकदार त्वचा की तलाश में कई लोग महंगे महंगे स्किन प्रोडक्ट और मेडिकल दवाओं का रुख करते हैं। हालांकि ग्लोइंग त्वचा के लिए महंगी प्रोडक्ट्स जरूरी नहीं है। आप अपने घर की रसोई में ही प्राकृतिक सामग्रियों से प्रभावी और एक अच्छा फेस पैक बना सकते हैं जो सुरक्षित और केमिकल फ्री होता है।

Face Pack for Glowing Skin : सुन्दर चमकदार त्वचा के लिए 5 घरेलु फेस पैक

अगर आज के समय में हम बात करें तो ब्यूटी प्रोडक्ट का मार्केट इतना बड़ा है जिसकी कोई हद नहीं। आए दिन कोई ना कोई ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च होता रहता है और लोगों में अपनी पकड़ बनता नजर आता है। लेकिन उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बहुत सारे नेगेटिव प्रभाव भी होते हैं। जिस वजह से लोग उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने में झिझक महसूस करते हैं।

जैसे-जैसे लोग आधुनिक युग में प्रवेश कर रहे हैं वैसे-वैसे लोग अब वापस पुरानी और सटीक प्रभाव वाले घरेलू तरीके की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ऐसे ही पांच Face Pack for Glowing Skin हम आपको बताने जा रहे हैं। जो आप घर में आसानी से बना सकते हैं और उनको इस्तेमाल करके आपको दो से तीन दिनों में ही अपने चेहरे की त्वचा में फर्क देखने को मिल जाएगा।

हल्दी और दही का फेस पैक 

अगर आपने कभी भी कोई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है ,तो आपने एक चीज जरूर नोटिस करी होगी कि हर ब्यूटी प्रोडक्ट में हल्दी जरूर होती है। क्योंकि हल्दी का उपयोग सदियों से त्वचा के निखार के लिए किया जाता है। हल्दी में जीवाणु रोधी गुण पाए जाते हैं जो हमारे चेहरे के मुंहासे को काम करके हमारी त्वचा में निखार पैदा करते हैं।

नीचे हम हल्दी और दही का फेस पैक बनाने की आसान विधि आपको बता रहे हैं –

  • एक चम्मच हल्दी पाउडर को दो बड़े चम्मच दही के साथ मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना ले।
  • पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर एक समान रूप से लगाए।
  • इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दे फिर हल्के गुनगुने पानी से धो ले।
  • हल्दी और दही का बना यह फेस पैक आपकी त्वचा को चमकदार और मखमली मुलायम बनाएगा।

ओटमील और दूध का फेस पैक

ओटमील एक ऐसा ग्रेडियंट है जो हमारी मृत्यु त्वचा कोशिकाओं और हमारे चेहरे की त्वचा के नीचे छिपी गंदगी को हटाने में सक्षम होता है। जबकि दूध हमारी त्वचा को हाइड्रेट और पोषण प्रदान करने का काम करता है।

नीचे हम ओटमील और दूध का फेस पैक बनाने की आसान विधि आपको बता रहे हैं –

  • एक मुट्ठी जय को बारिक पाउडर पीसकर उसमें पर्याप्त मात्रा में दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना ले।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगे और कुछ मिनट तक इससे मालिश करते रहे।
  • इससे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर हल्की गर्म पानी से धो लें।
  • यह घरेलू फेस पैक आपकी त्वचा को अविश्वसनीय रूप से चमकदार और मुलायम बनाने का काम करेगा।

शहद और निम्बू का फेस पैक

शहद हमारी प्रकृति का वह खूबसूरत करिश्मा है जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत उपयोगी साबित होता है। शहद हमारी त्वचा में नमी बनाए रखने में भी मदद करता है। और नींबू के रस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। जिससे हमारी त्वचा को निखार पाने में मदद मिलती है।

नीचे हम शहद और नींबू का फेस पैक बनाने की आसान विधि आपको बता रहे हैं –

  • एक चम्मच ताजा नींबू का रस और एक चम्मच शहद को एक साथ मिलाये।
  • इस घोल को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दे।
  • अपने हलके हाथों से ठंडे पानी से अपना चेहरा धो ले और आप नरम और अधिक चमकदार त्वचा पाएंगे।

एलोवेरा और खीरे का फेस पैक

Face Pack for Glowing Skin की बात हो और एलोवेरा का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। एलोवेरा हमारे प्रकृति में मौजूद उन तत्वों में से है जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक है। और एलोवेरा में कई सुखदायक गुण होते हैं। यह लालिमा और सूजन को कम करने में मदद करता है। जबकि खीरा हाइड्रेटिंग और ताज होता है, जिससे हमारी त्वचा फ्रेश फील करती है।

नीचे हम एलोवेरा और खीरे का फेस पैक बनाने की आसान विधि आपको बता रहे हैं –

  • ठंडा फेस पैक बनाने के लिए एलोवेरा जेल को खरे के रस के साथ मिलाये।
  • इसको अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे।
  • हल्के हाथों से ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोए।

पपीता और शहद का फेस पैक

हम सब पपीते को खाने के रूप में काम लेते हैं जो की अच्छी बात है। पर पपीता हमारे चेहरे के लिए भी बहुत काम की चीज है। पपीते में एंजाइम होते हैं जो त्वचा को एक्सफोलिएट यानी हमारे चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। और हमारे चेहरे की बनावट में सुधार करता है। जबकि शहद में नमी होती है जो हमारे चेहरे में और चमक प्रदान करता है।

नीचे हम पपीता और शहद का फेस पैक बनाने की आसान विधि आपको बता रहे हैं –

  • एक पके हुए पपीते को मैश करें और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
  • इस गोल को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दे।
  • अब आप हल्के हाथों से गुनगुना पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले।
  • अब आप आईने में अपनी सुंदर और अधिक चमकदार त्वचा को देख सकेंगे।

इस लेख में दिए हुए घरेलू फेस पैक के लगातार प्रयोग से आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए बिना अपने चेहरे को एक अच्छा रूप और निखार दे सकते हैं। जो हमेशा हम सब का सपना होता है।

ये भी पढ़ें – Satvik Bhojan के अचूक फायदे और गुण

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *