Hardik Pandya वर्ल्ड कप से बहार , चोट ने तोड़ा सपना

Admin
3 Min Read

लिगामेंट टीयर ने Hardik Pandya के वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब तोड़ दिया। लिगामेंट टीयर के बाद अक्सर खिलाड़ियों को ऑपरेशन से गुजरना पड़ता है। इसके बगैर हंड्रेड परसेंट फिटनेस हासिल करना मुश्किल होता है। हार्दिक पांड्या भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। T-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत की थी। वह कई बार कह चुके थे की घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना है। एक चोट ने सब खराब कर दिया।

Read –T Dilip Kon Hai जिसने भारतीय टीम की फिल्डिंग को नया आयाम दिया

क्या होता है लिगामेंट इंजरी जिसने हार्दिक को बहार किया 

लिगामेंट फाइब्रस टिशू का एक सख्त बैंड होता है, जो हड्डी को हड्डी से जोड़ता है। यह हड्डियों को कार्टिलेज से भी जोड़ता है, जो शरीर में जोड़ों का एक प्रमुख तत्व है। वैसे तो लिगामेंट काफी मजबूत होते हैं, लेकिन चोट या जोड़ पर अत्यधिक बल के कारण यह टीयर भी हो सकते हैं। इसी को लिगामेंट इंजरी या लिगामेंट टीयर कहा जाता है। आमतौर पर लिगामेंट इंजरी एंकल यानी टखना, नी, अंगूठा, गर्दन या फिर पीठ के पीछे होती है। लिगामेंट टीयर की समस्या में प्रभावित स्थान को छूने से बहुत दर्द होता है। प्रभावित स्थान पर सूजन भी हो सकती है। इस दौरान हाथ या पैर जिस जॉइंट पर चोट लगी है, उसे मोड़ने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है।

19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान अपने फॉलो थ्रू में गेंद रोकने के प्रयास में Hardik Pandya का बायां टखना मुड़ गया था। मैच के दौरान ही हार्दिक पांड्या का स्कैन हुआ। बाद में उन्हें लंदन के एक विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ले जाया गया। हार्दिक पांड्या वहीं पर अपनी चोट से उबर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जाना बताता है कि हमारे पास आज भी इस ऑलराउंडर का कोई विकल्प नहीं है। हार्ड लक हार्दिक, कम बैक स्ट्रांग।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *