Lotus Electric SUV हुई भारत में लॉन्च ,सिंगल चार्ज पर 600KM की रेंज

Admin
8 Min Read
Lotus Electric SUV

Lotus Electric SUV: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ जबरदस्त एंट्री मारी है। लोटस एक ब्रिटिश कर निर्माता कंपनी है जो की सुपर कार और लग्जरी कारों के साथ सबसे महंगी गाड़ियां बनती है। और अब लोटस भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ कदम रख रही है। यह लोटस का पहला आउटलेट होने वाला है, जिसे कि दिल्ली में स्थापित किया जाएगा। लोटस इलेक्ट्रिक के सभी भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू और लैंबॉर्गिनी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

Lotus Electric SUV Price in India

लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट के अंदर पेश किया जाने वाला है। ELETRA, Eletra S ओर Eletra R । इसकी कीमत 2.55 करोड़ रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरु हैं। जबकि अन्य वैरियंट की कीमत 2.75 करोड़ रुपए और 2.99 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखा गया है।

Lotus Electric SUV Design

लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन एक कूप एसयूवी के समान प्रेरित लगता है। इसमें सामने की तरफ आक्रामक फ्रंट प्रोफाइल के साथ एग्रेसिव लूक मिलता है। एसयूवी को सामने की तरफ एल आकार की मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट मिलता है, जो की सक्रिय ग्रिल और बड़े एअरडैम के साथ आती है। जबकि साइट प्रोफाइल में आपको बेहतरीन स्टाइल वाला 22 इंच का 10 स्पोक एलॉय व्हील्स मिलने वाला है।

Lotus Electric SUV
Lotus Electric SUV

इसके अलावा सामने की तरफ बेहतरीन डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट यूनिट और प्लस डोर हैंडल से मिलते हैं। इसमें डुएल टोन रंग विकल्प ब्लैक के साथ येलो की पेशकश की गई है। यह रंग विकल्प काफी ज्यादा अकर्मक है।

जबकि पीछे की तरफ एक बड़ा सा स्पॉयलर दिया गया है, जो कि इसे एक सपोर्ट एसयूवी बनती है। और इसके अलावा इसमें कनेक्टेड एलइडी टैलेंट यूनिट के साथ एक बड़ा ब्लैकआउट रियर बंपर दिया गया है, जो कि इस गाड़ी के पूरे अपील को और ज्यादा बढ़ा देती है। भारतीय सड़कों पर इसकी एक अलग ही पहचान हमें देखने को मिलने वाली है।

Lotus Electric SUV Cabin

लोटस एसयूवी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ के समान ही एक लग्जरी कार है, जिस कारण से इसमें कई बेहतरीन लग्जरी फीचर्स के साथ सुरक्षा और सुविधा मिलता है। अंदर की तरफ कैबिनेट ब्लैक आउट का अफॉल्स्टरी सीट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है। एसयूवी में में काफी बड़े-बड़े टच करने इन्फोटेनमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके साथ इसे एक बेहतरीन डिजाइन वाला एसी वेंट्स मिलता है। यह गाड़ी आपको फ्यूचरिस्टिक के साथ-साथ बेहतरीन लग्जरीज भी प्रदान करने वाला है।

Lotus Electric SUV Features list

Lotus Electric SUV को 15.1 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। गाड़ी में अधिकतर सुविधा डिजिटल होने के साथ-साथ वॉइस कमांड के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है, जैसे की एचटीसी नियंत्रण, AC बंद चालू और कई बेहतरीन सुविधाएं हैं। इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक अधिकतर पीछे की तरफ सफर करते हैं, इसलिए इसमें पीछे की तरफ आपको एक बड़ी टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है जिसके सहायता से आप कई खास फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

अन्य सुविधाओं में से 1380 वाट का स्टैंडर्ड तौर पर 15 स्पीकर KEF साउंड सिस्टम मिलता है। जबकि अगर आप इसके टॉप मॉडल की तरफ जाते हैं तो 2160 वाट का 23 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है, जो की 3D सराउंड सिस्टम के साथ आता है।

Category Features
Exterior Design Cab-forward stance, long wheelbase, 22-inch, 10-spoke forged wheels, Active front grille
Full-length ribbon light at the rear
Interior and Features 15.1-inch landscape-oriented touchscreen with ‘Lotus Hyper OS’
Split dashboard design, changing colors, and ‘ribbon of technology’
Physical toggle switches for key functions
Sustainable materials: Kvadrat and wool-blend fabric
Standard five-seat bench layout, optional four-seat version
Wireless charging, climate control, premium sound system, ambient lighting
Over-the-air updates and ADAS features based on Lidar technology
Powertrain, Range, and Battery Electric Premium Architecture
Three versions: Eletre, Eletre S, Eletre R
Dual-motor system with 603hp and 600km range (Eletre, Eletre S)
Eletre R: 905hp, 490km range, 0-100kph in 2.95 seconds
All-wheel drive, active air suspension, five drive modes, torque vectoring system
112kWh battery, 10-80% charge in 20 minutes with rapid charger, 22kWh AC charger
Lotus Emira (Coming in 2024) Last internal combustion engine sportscar
Available with 360hp, 2.0L four-cylinder engine or 400hp supercharged V6 engine
Option for a manual gearbox

अन्य सुविधाओं में से वायरलेस चार्जिंग, चार्ज चार जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हटेड के साथ हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है।

Lotus Electric SUV Safety features

सुरक्षा सुविधा में इसे बेहतरीन और ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है जो की लाइटर सेंसर तकनीकी के साथ आती है। ADAS तकनीकी के अंदर आपको आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट और हाई बीम एसिस्ट मिलता है। इसके अलावा भी इसे और कई सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेश किया गया है।

Lotus Electric SUV Battery and Range

लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह सभी 112 किलोवाट बैट्री पैक का प्रयोग करती है। नीचे निम्नलिखित तौर पर सभी इंजन विकल्प बैटरी और पावर के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Lotus Eletre Lotus Eletre S Lotus Eletre R
Power (PS) 611 PS 611 PS 918 PS
Torque (Nm) 710 Nm 710 Nm 985 Nm
Battery Capacity 112 kWh 112 kWh 112 kWh
WLTP-claimed Range 600 km 600 km 490 km
0-100 kmph 4.5 seconds 4.5 seconds 2.95 seconds
Top Speed 258 kmph 258 kmph 265 kmph

Lotus Electric SUV Rivals

लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला सीधे तौर पर Jaguar I pace और BMW iX और Lamborghini Urus S के साथ होता है।

इसके अलावा भी ब्रिटिश लोटस भारतीय बाजार में अपनी एक और मिड साइज सपोर्ट कर को 2024 में किसी समय लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Read Also –

Next Gen Mercedes E Class LWB 2024 अब और दमदार इंजन के साथ होगी लॉन्च

Share This Article
2 Comments