Prafull Billore Biography in Hindi : प्रफुल्ल बिल्लोरे का जीवन परिचय

Admin
11 Min Read

आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको प्रफुल्ल बिल्लोरे के जीवन परिचय के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। हम इस आर्टिकल में आपको Prafull Billore Biography in Hindi ,Jivni,Family,Education,Career,Wife,Age,Per day Income,Net Worth,Trunover इन सभी सवालों के जवाब देंगे।

Prafull Billore Biography in Hindi and Wiki

Full Name ( पूरा नाम ) Mr. Prafull Billore
NickName ( निक नाम ) MBA Chai Wala
Birth ( जन्म ) 14 जनवरी 1996
BirthPlace ( जन्म स्थान ) Dhar – Indore (Madya Pradesh )
जाति (Caste) ब्राह्मण
Profession ( व्यवसाय ) Businessman
राष्ट्रीयता(National) भारतीय
वर्तमान निवास स्थान अहमदाबाद , गुजरात , भारत

 

Prafull Billore Social Media Handles

Social Media Name Account
Instagram @prafullmbachaiwala
Facebook Prafull Billore
Youtube Prafull MBA Chaiwala 
Website mbachaiwala.com

 

Prafull Billore Biography in Hindi and Details

MBA Chai Wala के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे का नाम तो आपने सुना ही होगा। तभी आप इस आर्टिकल को पढ़ने और उनके बारे में और अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर आये है। प्रफुल्ल बिल्लोरे ने MBA Chai Wala ब्रांड को जमीन से आसमान तक पहुँचाया है। उन्होंने अपने पढाई के साथ साथ सड़क के पास चाय का ठेला लगाते थे। MBA Chai Wala ने इसकी शुरुआत अहमदाबाद शहर से की और आज के समय MBA Chai Wala का trunover लगभग 8 से 14 करोड़ के बीच है। MBA Chai Wala की भारत में लगभग 100 के आस-पास फ्रेंचाईजी है।

दोस्तों क्या आपको “MBA Chai Wala” नाम में MBA का पूरा नाम पता है ? अगर नहीं है तो मैं बताता हू , इसका पूरा नाम है – मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद। जब प्रफुल्ल बिल्लोरे पढाई करते थे तब उनके दिमाग में कुछ बड़ा करने का ख्याल चलता रहता था। इसी सपने के साथ उन्होंने अपने चारो और कुछ ऐसा तलाशने लगे जो आम लोगो की ज़रूरत हो।

इसी तलाश में उन्होंने देखा कि भारत में अगर पानी के बाद कोई चीज़ सबसे ज्यादा पी जाती है तो वो है चाय , आज उसी तलाश का फल है “MBA Chai Wala” जो आज पुरे भारत में प्रख्यात है।इन्होने 35 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से नौकरी भी की फिर उन्होंने भारत भ्रमण करके चाय की दुकान खोलने की सोची।  प्रफुल्ल बिल्लोरे ने 20 साल की उम्र में पहला चाय का ठेला लगाया था। आइये जानते इनके जीवन के बारे में और इनके परिवार परिचय के बारे में।

Prafull Billore Birth , Place , Family 

प्रफुल्ल बिल्लोरे का जन्म 14 जनवरी 1996 को धार, इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ। प्रफुल्ल बिल्लोरे 27 साल के युवा बिज़नेस मैन है जो इंदौर के निवासी है। आज के समय इनका बिज़नेस पुरे भारत में फ्रेंचाईजी के रूप में चलता है। प्रफुल्ल बिल्लोरे विवाहित है और इनकी पत्नी का नाम श्रेया है जिन्हे ये प्यार से चाय वाली बुलाते है और इनका एक बेटा है।
इनके पिता का नाम सोहन बिल्लोरे है। और इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है। प्रफुल्ल बिल्लोरे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ डिसकस करना पसंद नहीं करते। इनकी पत्नी के बारे में भी हाल ही में लोगो को पता चला है।

पिता सोहन बिल्लोरे
माता
पत्नी श्रेया
भाई
बहन

 

प्रफुल्ल बिल्लोरे की शिक्षा (Prafull Billore Education /Qualification )

इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा इंदौर से ही प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई के लिए MBA  करने की सोची और परिवार ने भी सपोर्ट किया । उसके बाद प्रफुल्ल बिलोरे ने अहमदाबाद के IIM से MBA के लिए 3 साल तक CAT एग्जाम दिए लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने यहीं से बीकॉम की पढ़ाई शुरू की और उसे कंप्लीट किया। और बीकॉम करते हुए ही इन्हें चाय का आईडीया आया था।

प्रफुल्ल बिल्लोरे का करियर (Prafull Billore Career )

MBA chai wala के करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है ,क्योंकि आज के समय में चाय का ठेला लगाने वाले इंसान के बारे में लोग सोचते हैं कि यह पढ़ा लिखा नहीं होगा कोई नौकरी नहीं मिली होगी इसलिए यह काम करता है। वह सोचते हैं कि वह सिर्फ अपना गुजारा चला रहा है इस चाय के ठेले से। एमबीए चायवाला की स्टोरी बिल्कुल अलग है।

प्रफुल्ल बिल्लौर जिन्होंने सोचा था कि हिंदुस्तान के सबसे टॉप एमबीए कॉलेज से पढ़ाई करके नौकरी करेंगे। लेकिन एग्जाम देने के बाद भी किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला तो प्रफुल्ल ने B.Com पढ़ाई करना शुरू कर दिया और पढ़ाई के साथ साथ ही पैसे बचाकर भारत  यात्रा करते थे।

चाय की शुरुआत 

इस चाय की शुरुआत भी एक रोचक तरीके से हुई है। जब प्रफुल्ल पूरे भारत की यात्रा कर रहे थे तो उन्होंने एक चीज नोटिस की पूरे भारतवर्ष में अगर पानी के बाद कोई दूसरी ड्रिंक है जो लोगों के बीच कॉमन है और सबसे ज्यादा ग्रहण की जाती है तो वह चाय !

इसको लेकर उन्होंने थोड़ा सोच विचार करना शुरू किया कि क्यों न चाय का बिज़नेस शुरू करू और इस बिजनेस को पूरे भारत में फैला दूं। इन्होने जब यह सोचा कि मैं चाय का ठेला लगा लूंगा और काम शुरू कर दूंगा तो इन्हे ठेला लगाने में ही 50 दिन लग गए।

आज भारत में बच्चों के माता-पिता उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए पैसे दे देंगे परंतु कहीं घूमने फिरने कुछ काम करने के लिए पैसे नहीं देंगे। ऐसा ही उनके साथ भी हुआ उनके पिताजी ने उन्हें भारत घूमने के लिए भी पैसे नहीं दिए उन्होंने अपनी सेविंग्स के पैसों से पुरे भारत की यात्रा की।

इसके बाद प्रफुल्ल बिलोरे को पता था कि अगर मैं चाय का ठेला खोलने की अपने घर वालों से पैसे मांग लूंगा तो बिल्कुल भी नहीं देंगे तो उन्होंने एक कोर्स के नाम पर घरवालों से ₹16000 लिए और उसके बाद 2017 में चाय का ठेला अहमदाबाद से स्टार्ट किया।

MBA Chai Wala नाम कैसे पड़ा 

जब उन्होंने चाय का ठेला लगा लिया था उसके बाद भी 3 से 4 महीने तक इनके पास दुकान का कोई नाम नहीं था। यह अपनी डायरी में बहुत सारे नाम लिखा करते थे। अपनी दुकान का नाम रखने के लिए। लेकिन जो भी नाम है सोचते वह पहले से किसी न किसी के पास ऑलरेडी होता था। इसके बाद इन्होंने अपने दुकान का नाम अपने ऊपर रखा MBA chai wala जिसका पूरा मतलब है मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद चायवाला।

उसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे पैसा कमा कर एक कैफे लिया। और कई तरह के ऑफर निकालें वैलेंटाइंस डे पर फ्री चाय का ऑफर भी दिया। इन्होंने कई जगह पैसा दान भी किया। और कई कार्यक्रमों में यह फ्री में चाय भी पिलाते थे। इसी तरीके से इन्होंने हजारों लाखों चाय फ्री में पिलाई तब जाकर MBA चायवाला नाम हासिल कर पाए।

आजकल प्रफुल्ल बिल्लोरे कई क्षेत्र में एक साथ काम कर रहे हैं। इन की एमबीए चायवाला एकेडमी है जिनसे यह शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे। तथा भारत के ऐसे लोग जिनके पास कोई आईडिया तो है लेकिन पैसे नहीं है तो उनके लिए पैसा इकठ्ठा करने का काम करते हैं। और आजकल कई कॉलेजों में कई  कार्यक्रमों में यह लेक्चर देते हैं। मोटिवेशन स्पीकर भी बन गए हैं। और दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर के साथ COLLABORATE भी कर रहे हैं।

MBA Chai Wala की नेट वर्थ (MBA Chai Wala Net Worth )

वैसे तो प्रफुल्ल बिल्लोरे की तीन से चार बिजनेस कंपनियां है। लेकिन हम यहां सिर्फ एमबीए चायवाला की नेटवर्थ की बात करें तो वह निम्न प्रकार है।

MBA Chai Wala Networth By Year Net Worth In Rupees Net Worth In Dollars
MBA Chai Wala Net Worth in 2018 Rs. 8,29,98,500 $ 1 Million
MBA Chai Wala Net Worth in 2019 Rs. 12,44,97,750 $ 1.5 Million
MBA Chai Wala Net Worth in 2020 Rs. 16,59,88,000 $ 2 Million
MBA Chai Wala Net Worth in 2021 Rs. 21,57,84,400 $ 2.6 Million
MBA Chai Wala Net Worth in 2022 Rs. 24,89,82,000 $ 3 Million

 

हम उम्मीद कर सकते है कि दिसंबर 2023 तक ये दोगुना हो जाएगी।

MBA Chai Wala की प्रति दिन की इनकम 1.5 लाख रुपए है। इनकी महीने की इनकम 42 लाख रुपए तक है।

Prafull Billore Daily Income 1.5 lakh
Prafull Billore Monthly Income 42-43 lakh
Prafull Billore Annual Income 5-6 cr.

 

भारत में MBA Chai Wala की कितनी फ्रेंचाइजी है ?

भारत में एमबीए चायवाला की 100 से अधिक फ्रेंचाइजी है।

MBA Chai Wala के मालिक कौन है ?

इनकी के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे है।

MBA Chai Wala 1 दिन में कितना कमाता है ?

इनकी एक दिन में 1.5 लाख रुपए कमाते है।

MBA Chai Wala 1 महीने में कितना कमाता है ?

इनकी 1 महीने में 42 लाख रुपए कमाते है।

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह “Prafull Billore Biography in Hindi” आर्टिकल पसंद आया होगा आप कमेंट करके भी बता सकते हैं कि आपको यह कैसा लगा और हम इनके जीवन परिचय से क्या सीख ले सकते हैं यह भी आप हमें जरुर मुझे बताना।

यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत आभार !

Amit Bhadana Biography in Hindi

Dhruv Rathee Biography in Hindi

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *