Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

Admin
12 Min Read

Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi net worth , course, education qualification , wikipedia course company, age ,पुष्कर राज ठाकुर नेटवर्थ, car collection, birth Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi 

पुष्कर राज ठाकुर एक प्रसिद्ध और सफल नेटवर्क मार्केट एंटरप्रेन्योर बिजनेस कोच मोटिवेशन स्पीकर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर लेखक और यूट्यूबर है।  पुष्कर राज ठाकुर भारत के सबसे कम उम्र में एक सक्सेसफुल करोड़पति बनने वाले व्यक्तियों में से एक है।

ठाकुर 21 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक बन गए थे। इसलिए यूट्यूब पर सेल्फ मेड मिलेनियर बनने के टिप्स देते हैं और उनके लिए उन्होंने अपना एक कोर्स भी लॉन्च किया है। इसका फेमस स्लोगन है “GO SELF MADE ”  इसका मतलब होता है कि अपने दम पर सफल होना और अमीर बन जाना। उनको असली पहचान नेटवर्क मार्केटिंग से मिली है, क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम समय में नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस हासिल की है।

फिलहाल की बात करें तो पुष्कर राज ठाकुर ने यह सब छोड़ दिया है।और खुद की एक कंपनी बना रही है जिसका नाम है पीआरटी ग्लोबल(PRT Globel ) जिसको खुद चला रहे हैं।और साथ ही एक यूट्यूब चैनल बना रखा है। इस पर फाइनेंस से जुड़े वीडियो बनाते हैं।जिससे लोगों को अमीर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें शेयर मार्केट से जुड़ी टिप्स देते हैं।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

पुष्कर राज ठाकुर की जीवनी परिचय (Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )

हम आपको इनके जीवनी के बारे में बताएं उससे पहले इनके जीवन का एक संक्षिप्त परिचय करवा देते हैं जो नीचे निम्न प्रकार है-

नाम (Name ) पुष्कर राज ठाकुर (Pushkar Raj Thakur )
उपनाम (Nickname ) पुष्कर
जन्म दिन (Birthday ) 1996
जन्म स्थान (Birth Place ) दिल्ली , भारत
आयु (Age) 27 साल (2023 )
वर्तमान पता दिल्ली
धर्म (Religion ) हिन्दू
पेशा (Profession ) नेटवर्क मार्केटर , इंटरप्रेन्योर ,मोटिवेशन स्पीकर , बिज़नेस कोच , यूट्यूबर
पत्नी (Wife ) शुभी राज ठाकुर
संपत्ति (Net Worth ) 50 करोड़ (लगभग )

 

पुष्कर राज ठाकुर जन्म और परिवार (Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )

पुष्कर राज ठाकुर का जन्म नई दिल्ली में हुआ था इनका जन्म साल 1996 में हुआ था।
इनका बचपन दिल्ली में ही गुजरा है और यह बचपन से दिल्ली में ही रहते हैं।
इनके परिवार के बारे में कुछ विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है। क्योंकि यह अपने पारिवारिक माहौल को इस सोशल मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। इस वजह से उनके परिवार से रिलेटेड कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि जैसे ही हमें यह जानकारी मिलती है हम आपके साथ इन्हें साझा जरूर करेंगे।

पुष्कर राज ठाकुर का लक्ष्य (Pushkar Raj Thakur Aim )

इन्होंने 17 साल की उम्र में अपनी कमाई शुरू कर दी थी। और 20 साल की उम्र में ही एक करोड़पति बन गए थे। और मजे की बात यह है कि उन्होंने घोषणा कर दी थी कि वह 24 साल की उम्र में रिटायर हो रहे हैं। जब वह 9th कक्षा में थे तब से ही वह डेवलपमेंट कोर्स ज्वाइन करने का मन बना चुके थे। तभी से उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग को अपने कैरियर के रूप में चुना। अपने स्कूली दिनों में उन्होंने मेंटर की सलाह पर एक सेमिनार अटेंड किया।

पुष्कर राज ठाकुर बताते हैं कि उस सेमिनार से उन्हें काफी प्रेरणा मिली। स्कूल के बाद उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट इंस्टिट्यूट खोला। 17 साल की उम्र में उन्होंने पर्सनल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट खोल दिए थे उन्हीं की ऑडियंस में से एक व्यक्ति ने पुष्कर राज ठाकुर को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताया उसके बाद उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में अपना कदम रखा।

फिलहाल वर्तमान में वह अपने ट्रेडमार्क कोर्स “बैंग इन नेटवर्क मार्केटिंग” का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने 10 -12  से अधिक देशों की यात्राएं की हैं। वह शुरू से ही GOSELFMADE  की विचारधारा को बढ़ावा देते हैं इसका मतलब हमने आपको इस आर्टिकल के स्टार्टिंग में बताया था। पुष्कर राज लोगों को उनके सपनों को हासिल करने और कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

पुष्कर राज ठाकुर प्रोफेशनल लाइफ(Pushkar Raj Thakur Professional Life )

इनके प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो यह भारत में सबसे प्रभावशाली वक्ताओं और कॉर्पोरेट प्रशिक्षकों में से एक हैं। यह इतने समय में अपनी सभी प्रेरक कार्य के साथ-साथ एक यूथ आइकॉन और एक बदलाव विशेषज्ञ बन गए हैं। यह अपने कार्य के लिए बहुत फेमस है। उन्हें हिंदुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे कई प्रकाशनों में भी चित्रित किया गया है। वह एक सीरियल उद्यमी और पीआरटी ग्लोबल सॉल्यूशन के CEO हैं। जो कई व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

पुष्कर राज ठाकुर भारत में कई प्रमुख कंपनियों के सलाहकार हैं। और मारुति सुजुकी और इन जैसी कई अन्य कंपनी उनके लिए व्यक्तित्व परीक्षण और प्रेरक सेमिनार भी आयोजित करती रहती है।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

पुष्कर राज ठाकुर के पसंदीदा

इन्हे ट्रेवलिंग करना पसंद है। इनका पसंदीदा एक्टर सलमान खान है। इनका पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी है। इनके पसंदीदा स्पोर्ट्सपर्सन क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। इंस्टाग्राम पर समय बिताना अच्छा लगता है इनके काम के रिलेटेड। उनका पसंदीदा कार्टून डोरेमोन है और इनका पसंदीदा शो कपिल शर्मा शो है।

पुष्कर राज ठाकुर का कार कलेक्शन (Pushkar Raj Thakur Car Collection )

इनको कारों का भी बहुत शौक है। इनके पास अभी Mercedes-benz और Jeep Compass  जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इन कारो की मार्केट वैल्यू तीन से चार करोड़ के आसपास है। इन गाड़ियों के अलावा इन्होंने अपनी पत्नी को भी एक गाड़ी गिफ्ट करी थी। जिसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। और आगे भी अगर यह कोई गाड़ी अपने कार कलेक्शन में ऐड करते हैं तो हम आपको जरूर बताएंगे।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

पुष्कर राज ठाकुर की नेट वर्थ (Pushkar Raj Thakur Net Worth )

जैसे ही पुष्कर राज ठाकुर प्रसिद्ध हुए लोग उनकी नेटवर्थ की खोज करना शुरू कर दिए हैं। हमें यकीन है कि आप भी जानना चाहेंगे पुष्कर राज ठाकुर की कुल संपत्ति कितनी है।तो आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बता रहे हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi
पुष्कर राज ठाकुर के कुल संपत्ति की बात करें तो वह लगभग 50 करोड के आसपास है।और इनके मासिक आय की बात करें तो यह लगभग 1 महीने में 75 से 80 लाख रुपए कमाते हैं।और एनुअल इनकम की बात करें तो यही 8 से 9 करोड रुपए के आसपास इनकी एनुअल इनकम होती है। इनकी इनकम का मेन सोर्स इनकी खुद की कंपनी है। और इसके अलावा इनका यूट्यूब चैनल भी है जहां से भी यह अच्छी खासी इनकम करते हैं।

Pushkar Raj Thakur Net Worth लगभग 50 करोड़ रूपये
सालाना आय लगभग 8 करोड़ रूपये
मासिक आय 75 – 80 लाख रूपये
आय का मुख्य स्रोत PRT Globel Solutions
अन्य स्रोत Youtube , Affiliate

 

पुष्कर राज ठाकुर का Youtube चैनल और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स 

पुष्कर राज ठाकुर का एक यूट्यूब चैनल भी है। जिस पर वह मोटिवेशन वीडियो बनाते हैं। और शेयर मार्केट के बारे में लोगों को ज्ञान देते हैं।तथा उन्हें प्रेरित करते हैं अमीर बनने के लिए। इस चैनल से उनकी इनकम अच्छी खासी होती है। हाल ही में उनके चैनल पर 8 मिलियन सब्सक्राइबर कंप्लीट हो चुके हैं। और एक बहुत ही सक्सेसफुल यूट्यूब पर भी बन चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1100 वीडियो अपलोड हो चुके हैं।

इनकी इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर इनके सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। और वहां पर भी यह अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं। जिन से लगातार लोगों की हेल्प हो सके। इनका उद्देश्य है कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमीर बनने के लिए प्रेरित कर सके। जो कि इनका फेमस  स्लोगन भी है “GO SELF MADE ” |Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

इनकी फेसबुक पर भी अच्छी खासी फॉलोइंग है और फेसबुक पर इनके फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख से भी अधिक है। और यह पर दिन बढ़ ही रही है क्योंकि आजकल पुष्कर राज ठाकुर एक जाना माना चेहरा और नाम है। लोग इनके बारे में सर्च करना पसंद करते हैं इनके वीडियो और इन के मोटिवेशन लेसन, इन के शेयर मार्केट से रिलेटेड ज्ञान को लोग प्राप्त करना चाहते हैं। यही वजह है कि इनकी सफलता आज पूरे भारत में सभी के सामने हैं।

Youtube Pushkar Raj Thakur : Business Coach
Instagram @pushkarrajthakur
Facebook Pushkar Raj Thakur 

 

Pushkar Raj Thakur Net Worth – FAQ 

पुष्कर राज ठाकुर की नेट वर्थ कितनी है ?Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

लगभग 50 करोड़ के आसपास।

पुष्कर राज ठाकुर की वार्षिक आय कितनी है ?Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

लगभग 8 करोड़ के आसपास।

पुष्कर राज ठाकुर की मासिक आय कितनी है ?Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

लगभग 75 – 80 लाख।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना देने के उद्देश्य के लिए है। हमारी वेबसाइट पर जानकारी आपके साथ साझा की जाती है ताकि आप उस चीज को समझ सके और जान सके जिसके बारे में आप अपने दिमाग में विचार लाते हैं। हम हमारी साइट पर जानकारी की सटीकता ,वैधता ,पर्याप्तता ,विश्वसनीयता के साथ आपको जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत आभार !

Elvish Yadav Biography in Hindi

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *