RR Kabel IPO : आज ओपन हो रहा है RR Kabel का IPO

Admin
3 Min Read
RR Kabel IPO

RR Kabel IPO- RR Kabel अथार्थ Ram Ratna Wires Limited कंपनी का IPO आज 13 सितम्बर 2023 से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है। RR केबल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 983 -1035 रुपए निर्धारित किया है।

RR Kabel कंपनी क्या है ?

RR Kabel कंपनी RR Global Group का हिस्सा है। इसने FY22 में 4386 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। दिसंबर 2022 को समाप्त नौ महीनो के लिए कंपनी का राजस्व 4083 करोड़ रुपए रहा। RR Kabel वायर और केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जून तिमाही में वायर और केबल सेगमेंट में कंपनी की 70% हिस्सेदारी थी।  उसके साथ ही कंपनी फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती  है। जिसमें लाइट, स्विच ,पंखे औरअन्य इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट शामिल है।

IPO शुरू करने का मकसद क्या है ?

कंपनी आईपीओ के जरिए करोड़ों रुपए जुटाना चाहती है। RR केबल लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 1964.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है।  इसके लिए कंपनी 180 करोड रुपए के 17,39,130 फ्रेश शेयर इशू करेगी।
इसके साथ-साथ ही 1784.001 करोड़ के 17,236,806  शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे।

रिटेल निदेशक इस आईपीओ के लिए 13 सितंबर से 15 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 26 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

कितने शेयर के लिए बिडिंग कर सकते है ?

RR केबल लिमिटेड ने इस शेयर इश्यू का प्राइस बैंड रुपए 983 से रुपए 1035 निर्धारित किया है। और रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 14 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 1035 के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 14490 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13  लॉट यानी 182 शेयरके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए निवेशको को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1,88,370 रुपए खर्च करने होंगे।

RR Kabel IPO की महत्त्वपूर्ण तारीखें 

इवेंट  तारीख 
IPO ओपनिंग 13 सितम्बर
IPO क्लोजिंग 15 सितम्बर
शेयर अलॉटमेंट 21 सितम्बर
रिफंड 22 सितम्बर
डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट 25 सितम्बर
शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग 26 सितम्बर

Up-To-Date रहने के लिए Click करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *