Skin Care Tips
Skin Care Tips:शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे अपने चेहरे से प्यार ना हो। परंतु गर्मी के मौसम में त्वचा का निखार और भी कम हो जाता है। और गर्मी के इस मौसम में तेज धूप से त्वचा और भी सांवली हो जाती है। इसके लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा का ग्लो बरकरार रहे।
क्या आप लोग जानते हैं कि दिन में काम से कम दो बार चेहरा धोना आवश्यक होता है। लेकिन सिर्फ चेहरा धोने से कि आप स्किन केयर नहीं कर सकते। कई सारे ऐसे घरेलू नुस्खे भी है। जिन्हें आप अपने घर बैठे बैठे अपनी त्वचा का निखार बरकरार रख सकते हैं। उसके लिए आपको सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन तरीकों के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता है। कुछ ऐसे स्किन केयर स्टेप बताएंगे, जिसको फॉलो करना बेहद ही आसान है और इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।
- खीरा
- नारियल तेल
- गुलाब जल
- दही
- बॉडी स्क्रबिंग
- क्लींजिंग
खीरा
खीरा एक कूलिंग एजेंट है। जिसमें विटामिन सी और अन्य कम्पाउंड होते हैं। जो गर्मी के मौसम में आपकी स्किन को कूल करता है। आधे खीरे में 1 चम्मच एलोवेरा ब्लेंड में डाल लें, फिर एक चम्मच इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं अब इन दोनों को ब्लेंड करके एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और बॉडी के अन्य हिस्सों पर लगे और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। और बाद में सादे पानी से धो ले। अब आपकी बेजान त्वचा को यह ब्राइट कर देगा।
नारियल तेल
नारियल तेल एक ल्यूब्रिकेटिंग एजेंट है। जो नियमित प्रयोग करने पर स्किन को फ्रेश और सॉफ्ट लुक देता है। इसके लिए पांच चम्मच नारियल तेल में 2-3 चम्मच चीनी या सेंधा नमक मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह से मिलकर बढ़िया मिश्रण तैयार कर ले। अब इससे एक्सफोलिएट की तरह इस्तेमाल में लाएं। आप देखेंगे कि आपकी स्किन पर से दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।
Home Remedies for Back Pain | इन घरेलु तरीको से पाए कमर दर्द में राहत!
गुलाब जल
सूरज की तेज रोशनी से स्क्रीन लाल हो जाती है इससे ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका गुलाब जल में है। यह इरिटेट और लाल हुई त्वचा को ठीक करता है। गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एनलजेसिक गुण होते हैं। जो इसे गर्मी से हुए इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। अपने चेहरे को सादे पानी से साफ कर ले, और उसके बाद किसी सूती तौलिया से चेहरे को थपथपा कर पहुंच ले अब ऐसा गुलाब जल ले जो पम्प वाले पैक में हो। इसको दो तीन बार अपने चेहरे पर पम्प डाल लें। इसे पोंछें नहीं, बल्कि अपनी त्वचा में अवशोषित होने दे।
दही
इसमें टायरोसीनेस एक्टिविटी होती है जो गर्मी से खराब हुई त्वचा को ठीक करने के लिए बेस्ट औषधि मानी जाती है। दही के नियमित प्रयोग करने से स्क्रीन की खोई हुई चमक और दमक वापस आ जाती है। दो चम्मच दही ले और इसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें, बाद में सादे पानी या हल्के गुनगुने पानी से साफ कर ले।
स्क्रबिंग
हफ्ते में दो बार चेहरे की एक दिन बॉडी स्क्रबिंग जरूर करें। इसके लिए दो बड़े चम्मच बादाम तेल एक बड़ा चम्मच जौ का आटा और छोटी मात्रा में शहद मिलाकर पेस्टबनाएं और इससे बॉडी की स्क्रबिंग करें। 10 – 15 मिनट के बाद शाॅवर ले, शरीर पर जमी मैल दूर होती है। और बॉडी साइन करती है ।Skin Care Tips Skin Care TipsSkin Care TipsSkin Care TipsSkin Care TipsSkin Care TipsSkin Care TipsSkin Care Tips
क्लींजिंग
चेहरे को रोजाना क्लींजिंग करना सबसे जरूरी स्टेप है। सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से धोये फिर क्लींजर का इस्तेमाल करें।
Disclaimer
यह सभी घरेलू उपाय आयुर्वेदिक के अनुसार बताए गए हैं। यदि इनके उपचार के बाद भी आपकी स्किन में कोई बदलाव या सुधार नहीं आता है। तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।